how to restart motorola edge 50 fusion: पूरी प्रक्रिया जाने आसान तरीके
कभी कभी हमारे स्मार्टफोन बहुत हैंग होने लगा कुछ कम नहीं करता है बहुत धीरे से कम करता है कुछ App भी ओपन नहीं होता है एरिया में क्या करे और आपको चिंता करने कोई जरूरत नहीं है हम आपको बताने जा रहे है इसको कैसे ठीक कर सकते है अगर आप Motorola edge 50 Fusion उपयोग करते है तो उससे restart & Rebot बहुत आसान है आप इन स्टेप को फॉलो करे ।
क्या restart करने data delete होता है?
जी नहीं restart का मतलब होता है फोन ऑन करने के बाद दोबारा चालू करना , आपका मोबाइल का पूरा डेटा जैसे कि - Photos, Video, Document,App जैसा का वैसा हे रहेगा उसके लिए बिलकुल चिंता न करे । अगर आप सब कुछ मोबाइल से मिटा कर Factory resst करना चाहते है उसके लिए अलग प्रोसेस होता है ।
Restrat करने पहले ध्यान दें इन बातो को
- अपने मोबाइल को चार्जर हटा के रखे ।
- अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक याद रखें ।
- अपने सिम कार्ड कोई लॉक ना लगाए।
how to restart motorola edge 50 fusion | कैसे करें?
इन 3 स्टेप को फॉलो करे और अपने मोबाइल Restart करें
1. पावर बटन दबाएं और होल्ड करें
फोन के दाएं किनारे पर दिए गए पावर बटन को 3-5 सेकंड तक दबाकर रखें।
2. "Restart" विकल्प पर टैप करें
स्क्रीन पर जो मेन्यू खुलेगा, उसमें से Restart चुनें। कभी-कभी यह विकल्प "Reboot" नाम से भी आ सकता है।
3. थोड़ा इंतज़ार करें और फोन को चालू होने दें
फोन खुद से बंद होकर दोबारा चालू होगा। इसमें 30 से 45 सेकंड लग सकते हैं।
अगर फोन बिल्कुल रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा हो?
कोई दिक्कत नहीं! बस Power बटन + Volume Down बटन को एक साथ करीब 10 सेकंड तक दबाकर रखें। इससे फोन जबरन (Forcefully) रीस्टार्ट हो जाएगा।
निष्कर्ष:
Motorola Edge 50 Fusion को रीस्टार्ट करना न तो मुश्किल है, न ही रिस्की। जब भी फोन स्लो, हैंग या फ्रीज़ हो जाए तो बस ये 3 स्टेप्स आज़माइए और देखिए कैसे आपका फोन
फिर से तरोताजा हो जाता है!
Post a Comment