Header Ads

Jamshedpur: मजदूरों ने किया सड़क जाम जाने पुरी सच्चाई।

 


Date 06/05/25 आज सुबह जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड पर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर उस इंसान को झकझोर दिया जो मेहनत की रोटी खाता है। रोज़ की तरह जब मजदूर अपने घरों से निकल कर शहर की ओर आए, तो किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि आज उनका धैर्य जवाब दे देगा। हर दिन की तरह, ये मजदूर सुबह-सुबह शहर में आते हैं 

कोई ईंट ढोता है, कोई घर बनाता है तो कोई निर्माणाधीन  इमारतों में काम करता है। लेकिन आज ये सारे मजदूर एक साथ खड़े थे 

काम करने के लिए नहीं, बल्कि अपना हक़ माँगने के लिए। सड़क पर जाम लग चुका था। महिला और पुरुष मजदूरों ने रास्ता रोक दिया था। वजह थी  उनके साथ हो रहा अन्याय। मजदूरों का कहना था कि उन्हें अब ओल्ड पुरुलिया रोड पर रुकने नहीं दिया जा रहा, जहाँ वे सालों से खड़े होकर काम का इंतज़ार करते थे। ठेकेदार उन्हें वहाँ से खदेड़ देते हैं, जबकि यही वो जगह है जहाँ से उन्हें काम मिलता रहा है। इसके साथ ही एक और गंभीर आरोप सामने आया – मजदूरी में कटौती।

 मजदूरों ने बताया कि रोज़ का मेहनताना ठेकेदार मनमर्जी से काट लेता है। कोई पूछे तो जवाब मिलता है  "काम ठीक से नहीं हुआ" या "ज़्यादा लोग थे, सबको बराबर नहीं मिल सकता।" न कोई तय नियम, न कोई लिखित समझौता  बस शोषण, और वह भी लगातार। थक हार कर मजदूरों ने आज सड़क जाम कर दिया। 

यह कोई आंदोलन की योजना नहीं थी, यह एक फूट पड़ा दर्द था जो सालों से दबा था। पुलिस आई, हालात संभाले गए। मजदूरों ने आज़ाद नगर थाना में जहाँ उन्हें कहा गया कि वे अपनी शिकायत लिखित में दें, ताकि आगे कार्रवाई हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.